Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले जहां भारतीय टीम ब्रेक पर है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार मैदान में व्यस्त है। वेस्टइंडीज दौरे के समापन के बाद अब पाकिस्तानी खिलाड़ी शारजाह रवाना होंगे, जहां वे तीन देशों की त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेंगे। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान टीम आगे कब और किन टीमों के खिलाफ खेलेगी।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई की त्रिकोणीय सीरीज
एशिया कप की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए पाकिस्तान अब अफगानिस्तान और यूएई के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा। चूंकि ये तीनों टीमें एशिया कप का भी हिस्सा हैं, इसलिए इस सीरीज को ‘मिनी एशिया कप’ भी कहा जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 29 अगस्त को होगी, जब पाकिस्तान का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। इसके अगले दिन यानी 30 अगस्त को पाकिस्तान और यूएई की टीमें आमने-सामने होंगी।
2 और 4 सितंबर को होंगे बाकी मैच
पाकिस्तान 2 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ और 4 सितंबर को यूएई के साथ सीरीज का अपना अंतिम मैच खेलेगा। इसके बाद टीम एशिया कप की तैयारियों पर पूरा ध्यान देगी।
एशिया कप में 12 सितंबर से आगाज
एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा, लेकिन पाकिस्तान अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को क्रिकेट प्रेमियों का बहुप्रतीक्षित महामुकाबला होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी। यह एशिया कप का सबसे चर्चित मुकाबला माना जाता है।
शारजाह में खेलने का फायदा?
एशिया कप से पहले होने वाली यह त्रिकोणीय सीरीज शारजाह में खेली जाएगी। हालांकि दुबई और शारजाह के बीच दूरी कम है, लेकिन यहां खेलकर पाकिस्तानी टीम को पिच और मौसम के हालात का अच्छा अनुभव मिलेगा। अब देखने वाली बात होगी कि क्या लगातार खेलने का यह अनुभव पाकिस्तान को एशिया कप में सफलता दिला पाता है या फिर टीम को निराशा झेलनी पड़ती है।