
PAK vs SA: टी-20 विश्व कप में सिडनी के मैदान में आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला होने वाला है। ये मुकाबला सिडनी में आज करीब दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी टिकट पक्की करने के इरादे से उतरेंगी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने के पक्के इरादे से मैदान में उतरने की तैयारी में है। वहीं, पाकिस्तान टीम भले ही भारत और जिम्बाब्वे से करारी हार का सामना कर चुकी हो, फिर भी अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकार रखी है।
PAK vs SA: सेमीफाइनल तक पहुंचने का क्या है समीकरण

बता दें कि ग्रुप-2 से अब तक कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है। ऐसे में आज का ये मुकाबला बेहद अहम हो जाता है। अगर पाकिस्तान टीम यहां हार जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल का दरवाजा बंद हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। तब भारत और बांग्लादेश में से किसी एक टीम के पास आगे जाने का मौका होगा।
बात करें बांग्लादेश की तो वह तब ही सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। जब अगले मैच में वह पाकिस्तान को अच्छे अंतर से हरा दे। वहीं भारतीय टीम जिम्बाब्वे को हरा दे। हालांकि, यह इतना आसान नहीं है। अगर पाकिस्तान टीम हार जाती है तो भारत के लिए लगभग सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा।

PAK vs SA: कहां देख सकते हैं मुकाबला
सिडनी में होने वाला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मुकाबला बेहद दिलचस्प है। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी इसके साथ ही इसे आप तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में भी देख सकते हैं। पाक और दक्षिण अफ्रीका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Ind vs Ban T20 WC: क्या है डकवर्थ लुईस नियम जिसने भारत-बांग्लादेश मुकाबले को बना दिया दिलचस्प