PAK vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आज सेमीफाइनल का पहला मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा साल 2022 का विश्व कप बेहद दिलचस्प है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच सिडनी के ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत दोपहर 1:30 बजे होगी। बात करें दोनों टीमों के फॉर्म की तो न्यजीलैंड टीम इस वर्ल्ड कप में अपने दमदार लय में है। वहीं, पाकिस्तान टीम भले ही जिम्बाब्वे से मुकाबला हारी हो लेकिन टी-20 में उसका रिकॉर्ड बेहतर रहा है। ऐसे में आज का यह मुकाबला देखने में काफी रोचक होने वाला है।
PAK vs NZ: कैसा है सिडनी का वेदर और पिच?
जानकारी के मुताबिक, सिडनी में आज बारिश के आसार हैं। हालांकि, मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है। यानी आज उम्मीद है कि बारिश मैच के बीच खलल नहीं बनेगी और मैच आसानी से पूरा होगा। साल 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 6 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।
PAK vs NZ: कहा देख सकेंगे लाइव मैच?
बुधवार दोपहर को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल का ये पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुतकाबला फैन्स टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉस्टार प्लस एप पर होगी।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ।
न्यूजीलैंड प्लेइंग-11
फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी और लॉकी फग्यूसन।
यह भी पढ़ें: