NZ vs PAK 1st T20I Highlights: पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप, न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में 9 विकेट से मारी बाजी; सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

0
3
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला टी20, न्यूजीलैंड की शानदार जीत
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 में 9 विकेट से हराया

NZ vs PAK 1st T20I Highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च के मैदान पर मेजबान टीम यानी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पूरी टीम को महज 91 रनों पर समेट दिया, जिसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को सिर्फ 10.1 ओवरों में हासिल कर लिया। जिसके बाद अब कीवी टीम के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त भी आ चुकी है।

टिम सीफर्ट की धमाकेदार बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड की ओर से टिम सीफर्ट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 44 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उनके साथ ओपनिंग करने आए फिन एलन ने भी नाबाद 29 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। टिम रॉबिनसन ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया और न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही बेहद खराब

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवरों में 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल थे। कप्तान सलमान आगा ने 20 गेंदों पर 18 रन जोड़े। पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद हारिस और हसन नवाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि इरफान खान भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि इस टी20 सीरीज से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बाहर हैं।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का जलवा

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जिससे पाकिस्तान की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाते हुए पाकिस्तान को 91 रनों पर समेट दिया।

सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 की बढ़त

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 मार्च को डुनेडिन में खेला जाएगा। तीसरा मैच ऑकलैंड में, जबकि चौथा और पांचवां मैच क्रमशः 23 और 26 मार्च को खेला जाएगा।

पहले टी20 मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 : टिम सीफर्ट, फिन एलन, टिम रॉबिनसन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फोल्क्स, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।

बेंच पर: जेम्स नीशम, बेन सियर्स, विलियम ओ’रूर्के।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 : मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहानदाद खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अली, अबरार अहमद।

बेंच पर: उमैर यूसुफ, उस्मान खान, हारिस रऊफ, सुफियान मुक़ीम, अब्बास अफरीदी।