MI vs GT IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहम भिड़ंत अहमदाबाद में खेली जाएगी। दोनों टीमें अपने-अपने शुरुआती मुकाबले हार चुकी हैं, ऐसे में यह मैच दोनों के लिए पहली जीत की तलाश में निर्णायक साबित हो सकता है। इस मुकाबले में खास बात यह है कि हार्दिक पांड्या की बतौर कप्तान वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
हार्दिक की वापसी से प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में पांड्या बैन के चलते नहीं खेल सके थे और सूर्यकुमार यादव ने टीम की कमान संभाली थी। अब जब पांड्या वापसी करेंगे, तो उनकी मौजूदगी से प्लेइंग इलेवन में बदलाव निश्चित है।
रॉबिन मिंज हो सकते हैं बाहर
पंड्या के लौटने के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मिंज को चेन्नई के खिलाफ मौका मिला था लेकिन वह महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, टीम के पास पहले से रयान रिकेल्टन जैसे अनुभवी विकेटकीपर का विकल्प मौजूद है, जो बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में मिंज को अगले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
मुंबई की हार और बल्लेबाजों की नाकामी
आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से हराया था। इस मैच में मुंबई की बैटिंग लाइनअप नाकाम रही और टीम 155 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में चेन्नई के बल्लेबाज रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
मुंबई इंडियंस का स्क्वाड IPL 2025 के लिए
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए मजबूत स्क्वाड तैयार किया है जिसमें कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं:
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर, राज बावा, अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ले, मुजीब उर रहमान, बेवोन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत।
मुंबई की संभावित प्लेइंग 11
रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर
अब देखना होगा कि पांड्या की वापसी टीम को जीत की राह पर वापस ला पाती है या नहीं।