Kieron Pollard T20 Runs: वेस्टइंडीज के पूर्व अनुभवी ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने इस फॉर्मेट (अंतर्राष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पोलार्ड ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के मुकाबले में हासिल किया।
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच की भूमिका निभाने के बाद, पोलार्ड MI MLC 2025 में MI न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे पोलार्ड ने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने टी-20 में 702 मैचों में 13738 रन पूरे कर लिए हैं।
टी-20 क्रिकेट में अब तक के टॉप-5 बल्लेबाज (रनों के आधार पर):
- क्रिस गेल – 14562 रन (463 मैच)
- कायरन पोलार्ड – 13738 रन (702 मैच)
- एलेक्स हेल्स – 13735 रन (501 मैच)
- शोएब मलिक – 13571 रन (557 मैच)
- विराट कोहली – 13543 रन (414 मैच)
टी-20 क्रिकेट में पोलार्ड का लंबे समय से दबदबा रहा है, और अब इस आंकड़े ने उनके करियर को और भी ऊंचा दर्जा दे दिया है। मौजूदा सीजन में भी वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 7 मैचों में 40.20 की औसत और 186.11 के स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं।
कायरन पोलार्ड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टी-20 क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं। अब उनकी निगाहें टी-20 के सबसे बड़े रन स्कोरर क्रिस गेल को पछाड़ने पर होंगी। बता दें कि टॉप 5 की इस लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी दर्ज है।