खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: गया में तैयारियां तेज़, आयोजन को लेकर बिहार सरकार ने कसी कमर, अपर मुख्य सचिव बी. राजेंदर ने लिया जायजा

0
40

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के पहली बार बिहार में आयोजन को लेकर आज यानी बुधवार (23 अप्रैल 2025) को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे खेल विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंदर ने गया स्थित बिपार्ड (BIPARD) सभागार में मगध प्रमंडल की आयुक्त डॉ. सफीना ए. एन., नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, और अन्य वरिष्ठ जिला अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।

खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा और ट्रैफिक पर विशेष ध्यान

बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यह आयोजन बिहार की प्रतिष्ठा से जुड़ा है और इसे सफल बनाने के लिए हर विभाग को अपनी भूमिका गंभीरता से निभानी होगी।
उन्होंने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के रहने, भोजन, ट्रैवल और सुरक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने पर जोर दिया।

DC और RR की हार से टेबल में बड़ा उलटफेर 10
  • कैटरिंग मेन्यू फिक्स रखने के निर्देश दिए गए।
  • भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा गया।
  • परिवहन विभाग को पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता और हेल्प डेस्क स्थापित करने को कहा गया।

ट्रैफिक और पार्किंग प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश

नगर पुलिस अधीक्षक को:

  • दर्शकों के लिए पार्किंग ज़ोन,
  • ड्रॉप गेट, और
  • फ्रिस्किंग पॉइंट चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।

सरकार चाहती है कि दर्शकों और प्रतिभागियों दोनों के लिए यह अनुभव सुविधाजनक और सुरक्षित हो।

आयोजन से होगा गया और बिहार का ब्रांड निर्माण

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन से न केवल गया जिला, बल्कि पूरे बिहार की ब्रांडिंग को बल मिलेगा। जिला प्रशासन को प्रचार-प्रसार अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है।

खेल संस्कृति और युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार में खेल संस्कृति को मजबूती देने और हजारों युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच देने का एक सुनहरा अवसर है। इस आयोजन के ज़रिए राज्य को राष्ट्रीय खेल नक्शे पर विशेष पहचान दिलाने की तैयारी है।