IPL-14 का दूसरा चरण का आगाज आज से हो रहा है और पहला ही मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है। आईपीएल में दो दिग्गज टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मैच खेला जाएगा। जिसका इंतजार हर फैंस को बेसब्री से रहता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुम्बई की टीम रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरी। मुम्बई की टीम की जिम्मेवारी कीरोन पोलार्ड को दी गईं। बताया जा रहा है कि रोहित मैच के लिए पूरी तरह से फिट नही थे। अनमोलप्रीत को आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला।
एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सात में से पांच मुकाबले जीतकर आईपीएल 2021 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि, सीएसके की टीम इस बार मुंबई इंडियंस के हाथों पिछले मैच में मिली शिकस्त का बदला जरूर लेना चाहेगी। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम सात में से चार मुकाबले जीतकर आईपीएल 2021 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।
Also Read: IPL 2021 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहें 4 apps
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग XI: फाफ डू प्लेसी, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव,सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें:
Pakistan से बिना मैच खेले वापस लौटेगी New Zealand टीम, सुरक्षा कारणों से रद्द किया सीरीज
CPL 2021 का खिताब St Kitts and Nevis Patriots ने अपने नाम किया