IPL 2025 SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला होगा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 मार्च को दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि पिछले सीजन में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था, जबकि उससे पहले लखनऊ का दबदबा रहा है।
हेड-टू-हेड में लखनऊ को बढ़त, लेकिन पिछली भिड़ंत में हैदराबाद ने दर्ज की थी धमाकेदार जीत
दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से लखनऊ ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद एक बार ही जीत सकी है।
- 2022: LSG ने 12 रन से जीत हासिल की
- 2023: दोनों मुकाबलों में LSG ने 5 और 7 विकेट से जीत दर्ज की
- 2024: SRH ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में LSG ने पहले बालेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे जिसके जवाब में SRH ने लक्ष्य को मात्र 9.4 ओवरों में (167/0) बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने नाबाद रहते हुए 89 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
आज की टक्कर में होंगे ये प्रमुख चेहरे
इस बार हैदराबाद की अगुवाई करेंगे पैट कमिंस, जबकि लखनऊ की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी। SRH के पास ट्रेविस हेड, ईशान किशन और मोहम्मद शमी जैसे मैच विनर हैं, वहीं LSG की ताकत निकोलस पूरन, डेविड मिलर और रवि बिश्नोई जैसे अनुभवी खिलाड़ियों में है।
संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):
मिचेल मार्श, एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह