RCB के खिलाफ बड़ा धमाका कर सकते हैं Vaibhav Suryavanshi, देखें पिछले 5 क्रिकेट मुकाबलों में उनका प्रदर्शन

0
26

IPL 2025 में जैसे-जैसे टूर्नामेंट रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा है, वैसे ही युवा बल्लेबाज़ों की चमक भी मैदान पर दिखने लगी है। उन्हीं में से एक नाम है वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi), जो अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बड़ा धमाका करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। दरअसल, खबर है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में, RCB के खिलाफ गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर वैभव बतौर ओपनर शामिल हो सकते हैं। ऐसे में, आइए नज़र डालते हैं पिछले 5 मैचों में वैभव सूर्यवंशी के स्कोर पर-

Vaibhav Suryavanshi – पिछले 5 मुकाबलों में प्रदर्शन:

मैचस्कोरदिनांकफॉर्मेटस्थान
RR vs LSG (IPL)3419 अप्रैल 2025T20जयपुर
बिहार vs केरल1805 जनवरी 2025लिस्ट Aहैदराबाद
बिहार vs बंगाल2603 जनवरी 2025लिस्ट Aहैदराबाद
बिहार vs बड़ौदा7131 दिसंबर 2024लिस्ट Aहैदराबाद
बिहार vs दिल्ली1326 दिसंबर 2024लिस्ट Aहैदराबाद

क्यों हो सकते हैं RCB के लिए खतरनाक?

  • 14 वर्षीय प्रतिभाशाली वैभव हाल के मुकाबलों में लगातार रन बना रहे हैं, खासतौर पर विजय हज़ारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रनों की दमदार पारी ने भी चयनकर्ताओं और फैंस का ध्यान खींचा था। आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर वैभव को स्क्वाड में शामिल किया था।
  • 7 मुकाबलों में बेंच पर बैठने के बाद आठवें मुकाबले, RR बनाम LSG, में उन्होंने LSG के खिलाफ IPL डेब्यू मुकाबले में 20 गेंदों पर 34 रन (2 चौके और 3 छक्के) बनाए जो T20 फॉर्मेट में भरोसे का संकेत है। हालांकि राजस्थान ये मुकाबला हार गई थी, लेकिन वैभव ने अपने ताबड़तोड़ शॉट्स से दर्शकों का दिल जरूर जीता था।
  • कप्तान संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में उनका आक्रामक स्वभाव और स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता RCB की बॉलिंग लाइनअप के लिए चुनौती बन सकती है।
  • बीते वर्ष दिसंबर 2024 में वैभव सूर्यवंशी ने शारजाह में खेले गए अंडर-19 मुकाबले में श्रीलंका अंडर-19 (SL U19) के खिलाफ 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। यह प्रदर्शन साबित करता है कि वह केवल घरेलू क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय जूनियर स्तर पर भी अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभाव छोड़ रहे हैं।

RCB को सतर्क रहने की जरूरत

RCB की गेंदबाजी इस सीजन अस्थिर रही है और वैभव जैसे युवा खिलाड़ी तेज शुरुआत और मिडिल ओवरों में स्थिरता प्रदान कर सकते हैं। ऐसे में यदि उन्हें ओपनिंग या टॉप ऑर्डर में मौका मिलता है, तो RCB की योजना बिगड़ सकती है।