IPL 2025 Points Table Update: DC को हराकर टेबल टॉपर बनी RCB, टॉप 4 में मची जबरदस्त हलचल, देखें अन्य टीमों का हाल

0
4

IPL 2025 Points Table Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को छह विकेट से शिकस्त दी। हार के बाद दिल्ली दूसरे स्थान से चौथे स्थान पर खिसक चुकी है।

विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या की शानदार पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने दो विकेट और दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट झटका।

जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.3 ओवर में 164 रन बनाकर चार विकेट खोते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या की अर्धशतकीय पारियों ने जीत की नींव रखी। यह आरसीबी की इस सत्र में सातवीं जीत और घर से बाहर लगातार छठी जीत रही।

आरसीबी बनी पॉइंट्स टेबल की नई टेबल टॉप

इस जीत के साथ आरसीबी ने 14 अंकों के साथ और +0.521 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने 10 में से 7 मैच जीते हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 9 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ चौथा स्थान बरकरार रखा है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस भी 12-12 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। पंजाब किंग्स 11 अंकों के साथ टॉप 5 में बनी हुई है और प्लेऑफ की रेस में मजबूती से टिकी हुई है।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (28 अप्रैल तक)

स्थानटीममैचजीतेहारेअंकनेट रन रेट (NRR)
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु107314+0.521
2गुजरात टाइटंस86212+1.104
3मुंबई इंडियंस106412+0.889
4दिल्ली कैपिटल्स96312+0.482
5पंजाब किंग्स95311+0.177
6लखनऊ सुपर जायंट्स95510-0.325
7कोलकाता नाइट राइडर्स9458-0.212
8सनराइजर्स हैदराबाद10376-1.103
9राजस्थान रॉयल्स9274-0.625
10चेन्नई सुपर किंग्स9274-1.302

प्लेऑफ की होड़ हुई और रोचक

अब टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, हर मैच का महत्व और बढ़ गया है। टॉप 4 में बने रहने के लिए टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं। आरसीबी की इस जीत ने प्लेऑफ रेस को और भी अधिक रोमांचक बना दिया है। बता दें कि हर टीम को ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में आने वाले मुकाबलों में और ज्यादा उठापटक देखने को मिल सकती है।

आज (सोमवार) शाम को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अगर गुजरात आज मैच जीतती है तो वे दोबारा नंबर 1 पर काबिज हो जाएंगे, क्योंकि उनका नेट रन रेट रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) से बेहतर है। वहीं अगर राजस्थान जीतती है तो वे 9वें से 8वें स्थान पर जम्प मार सकती है।