‘मेरी टीम में 3-3 कप्तान…’, IPL के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, जानिए MI को लेकर क्या कुछ कहा

0
6

22 मार्च 2025 से इंडियन प्रिमियर लीग (IPL 2025) का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। आईपीएल के आगाज से पहले टीमों के कप्तान और वरिष्ठ प्लेयर प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी बुधवार (19 मार्च) को हार्दिक पंड्या ने एक प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर दिए। उन्होंने अपने नेतृत्व, टीम की मजबूती और आगामी सीजन में रणनीति को लेकर कई बातें साझा कीं।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने क्या कहा?

चुनौतियों को एंजॉय कर रहा हूं : हार्दिक पंड्या ने कहा, “मुंबई इंडियंस का इतिहास शानदार रहा है। फैंस की उम्मीदें हमेशा बहुत ज्यादा होती हैं, और उन पर खरा उतरना चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन मैं बतौर कप्तान इस चैलेंज को एंजॉय कर रहा हूं। इस समय मेरा फोकस बेहतरीन प्रदर्शन पर है।”

‘मेरी टीम में 3 कप्तान’: हार्दिक पंड्या ने कहा, “मैं खुद को लकी मानता हूं कि मेरी टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज मौजूद हैं। ये तीनों कप्तानी कर चुके हैं और हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं।”

बॉलिंग अटैक हुआ मजबूत:
हार्दिक पंड्या ने कहा कि ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को टीम में शामिल करना बेहतरीन फैसला रहा। उन्होंने कहा, “हम चाहते थे कि हमारी बॉलिंग अटैक में अनुभवी गेंदबाज हों, जो दबाव में शानदार प्रदर्शन कर सकें।”

सूर्यकुमार यादव करेंगे मुंबई इंडियंस के पहले मैच की कप्तानी

सूर्यकुमार यादव करेंगे पहला मैच लीड करेंगे। हार्दिक ने खुलासा किया कि आईपीएल 2025 के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा की सूर्या एक भारतीय टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं और 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) बनाम आरसीबी (RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में वे ही कप्तानी करेंगे।

मुंबई इंडियंस की टीम में क्या बदलाव हुए?

  • ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया।
  • सूर्यकुमार यादव को पहले मैच की कप्तानी सौंपी गई।
  • रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह अनुभव के साथ टीम को गाइड करेंगे।