IPL 2025: लगातार दूसरा मुकाबला हारी MI, यहां जानिए GT के खिलाफ मुंबई की हार के तीन बड़े कारण

0
8

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है, जिससे टीम की शुरुआती रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में GT ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 196/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जवाब में मुंबई इंडियंस 160/6 तक ही पहुंच सकी।

मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, और बटलर की धमाकेदार पारियों ने टीम को मज़बूती दी, जबकि मुंबई के बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर निराश किया। आइए जानते हैं MI की हार के तीन सबसे बड़े कारण:

1. मुंबई की कमजोर शुरुआत और टॉप ऑर्डर का फ्लॉप शो

मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रायन रिकेल्टन (6) और तिलक वर्मा (39) ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन तेजी से रन नहीं बना सके। सूर्यकुमार यादव (48) की अच्छी शुरुआत भी लंबी पारी में तब्दील नहीं हो सकी और वे अर्धशतक से भी चूक गए। लगातार विकेट गिरते रहे, जिससे टीम दबाव में आ गई।

2. गेंदबाज़ों की बेरंग परफॉर्मेंस, डेथ ओवर्स में लुटाए रन

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों ने शुरुआत में कुछ नियंत्रण जरूर दिखाया, लेकिन अंतिम ओवरों में रन रोकने में नाकाम रहे। साई सुदर्शन और बटलर ने बड़े शॉट्स लगाकर स्कोर 196 तक पहुंचा दिया। विशेष रूप से दीपक चाहर (4 ओवर, 39 रन, 1 विकेट) और सत्यनारायण राजू (3 ओवर, 40 रन, 1 विकेट) महंगे साबित हुए, जबकि हार्दिक पांड्या, जो कि अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे, ने 7.2 की इकॉनमी से रन देकर दो विकेट झटके।

3. हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर उठे सवाल!

पहले मैच (MI vs CSK) में बैन से पंड्या की वापसी के बाद उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कप्तान खुद बल्ले से बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ सके। उन्होंने 17 गेंदों में 11 रन बनाए और अहम समय पर आउट हो गए। साथ ही उनकी कप्तानी में गेंदबाज़ी क्रम में प्रयोग और मिडल ओवर रणनीति भी अपेक्षित परिणाम नहीं दे सकी।

गुजरात की पारी के हाइलाइट्स
GT ने 196 रन बनाए जिसमें साई सुदर्शन ने 63 (41), शुभमन गिल ने 38 (27) और बटलर ने 39 (24) रन बनाए। हार्दिक और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट झटके।

मुंबई की पारी के हाइलाइट्स
MI 160/6 तक ही पहुंच सकी। सूर्यकुमार यादव ने 48, तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं गुजरात के गेंदबाजों में से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए।

प्रसिद्ध कृष्णा को उनकी शानदार और कंजूसी भरी (4.5 इकॉनमी) गेंदबाजी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

मुंबई इंडियंस की ये लगातार दूसरी हार टीम के लिए खतरे की घंटी है। बल्लेबाज़ों की नाकामी, गेंदबाज़ों की ढिलाई और कप्तानी की रणनीतिक चूक ने टीम को मुश्किल में डाल दिया है। अगर आगे मुंबई को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उसे अपनी रणनीति में बड़े बदलाव करने होंगे।