IPL 2022 में भी Nicholas Pooran का खराब प्रदर्शन जारी है। मेगा ऑक्शन में मोटी रकम पाने वाले निकोलस पूरन अपने पहले मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हैदराबाद ने पूरन को 10.75 करोड़ देकर अपने टीम में शामिल किया था। पूरन का मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था। अब ऐसा लग रहा है कि 2021 का फ्लॉप शो पूरन का इस सीजन भी जारी रहेगा। इस सीजन के पहले मैच में पूरन ने 9 गेंदों का सामना किया और इस दौरान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
Nicholas Pooran क्या प्रदर्शन में सुधार कर पाएंगे
मेगा ऑक्शन में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर चल रही थी। केकेआर ने 10.50 करोड़ तक बोली लगाई लेकिन हैदराबाद ने 10.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया। केकेआर पूरन के प्रदर्शन के देखते हुए राहत की सांस ले रहे होंगे। वहीं बात करें पूरन की तो 2021 में उन्होंने 12 मैच में 8 की औसत से 85 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए पिछले तीन सीजन खेल चुके पूरन का सबसे घटिया प्रदर्शन पिछले ही सीजन में था।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो जैसे दिग्गज विदेशी बल्लेबाज जा चुके हैं, ऐसे में पूरन से फ्रेंचाइजी टीम को बहुत उम्मीदें हैं। पूरन की फॉर्म में वापसी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में बहुत जरूरी है। पहला मैच दो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि पूरन को इतनी रकम में खरीद कर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है।
सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिन, एडेन मार्करम, मार्को यानसन, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलाक फारूकी
संबंधित खबरें
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला