IPL 2022 के 49वें मुकाबले में Royal Challengers Bangalore ने Chennai Super Kings को हराकर छठी जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 160 रन ही बना सकी।
IPL 2022 में चेन्नई की इस हार से प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। फाफ डु प्लेसिस ने 38 रन बनाए। मैक्सवेल इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए। मैक्सवेल 3 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद विराट कोहली ने 30 रन बनाए और चलते बने। लोमरोर और रजत पाटीदार ने मिलकर टीम को संभाला और 44 रनों की साझेदारी की। रजत पाटीदार ने 21 रन बनाए।
उसके बाद लोमरोर और कार्तिक ने मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लोमरोर ने 42 रनों की पारी खेली। वहीं कार्तिक ने 26 रनों का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए थीक्षण ने 3, मोईन अली ने 2 और प्रिटोरियस ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत ठीक रही। ऋतुराज और डेवोन कॉनवे ने मिलकर 54 रनों की साझेदारी की। ऋतुराज ने 28 रनों की पारी खेली। रोबिन उथप्पा 1 रन बनाकर चलते बने। अंबाती रायुडू भी 10 रन का ही योगदान दे सके। तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद मोईन अली और कॉनवे ने मिलकर कुछ रनों की साझेदारी की।
कॉनवे ने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। कॉनवे ने 56 रनों की पारी खेली। मोईन अली ने 34 रनों की पारी खेली। उसके अलावा धोनी और जडेजा इस मैच में योगदान नहीं दे सके। प्रिटोरियस ने 13 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हर्षल पटेल ने 3 विकेट चटकाए। मैक्सवेल ने 2, शाहबाज अहमद ने 1, हज़लवुड ने 1 विकेट चटका के मुकाबले को जीत लिया।
संबंधित खबरें:
अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम