IPL 2022 का 31वां मुकाबला Royal Challengers Bangalore और Lucknow Super Giants के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
लखनऊ की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने भी बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरने का फैसला लिया है। लखनऊ और बैंगलोर ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की है। दोनों टीम अभी तक अच्छी दिख रही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल आईपीएल के इस सीजन की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ने अब तक 6-6 मैच खेले हैं और 4-4 मैच जीते हैं। नेट रनरेट बेहतर होने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे नंबर पर है।
शीर्ष पर 10 प्वाइंट्स के साथ मौजूद गुजरात टाइटंस का नेट रन रेट +0.395 का है, अगर आज लखनऊ या बैंगलोर में से किसी को टॉप करना है तो उन्हें गुजरात के इस नेट रन रेट से आगे निकलना होगा।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयांश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिन्दु हसरंगा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
लखनऊ सुपर जायंट्स : लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला