IPL 2022 के 28वें मुकाबले में Sunrisers Hyderabad और Punjab Kings के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद अगले तीन मैचों में जीत दर्ज करके वापसी का ऐलान कर दिया है। वहीं पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई को हराया था। पंजाब की टीम अच्छी लय में दिख रही है।

हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं मारक्रम और निकोलस पूरण पर भी टीम को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। हैदराबाद के अलावा पंजाब भी तीन मैच जीतने के इस मुकाबले में जीत का चौका लगाना चाहेगी। पंजाब इस समय पांचवें और हैदराबाद सातवें नंबर पर है। आईपीएल में हैदराबाद और पंजाब अब तक 17 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 12 बार हैदराबाद और 5 बार पंजाब ने बाजी मारी है।

पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फॉर्म में लौट आए हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली थी। हालांकि कप्तान मयंक अग्रवाल को एक बार फिर से टीम को मजबूत शुरुआत देनी होगी। मध्यक्रम में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरूख खान और ओडियन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं और अगर शीर्ष क्रम विफल रहता है तो इनमें से किसी को जिम्मेदारी से खेलना होगा।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा, ओडीन स्मिथ, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिन, एडेन मार्करम, मार्को यानसन, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलाक फारूकी।
पंजाब किंग्स की पूरी टीम
मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरेस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, रिषी धवन, प्रेरक मांकड, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नैथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षा और बेनी होवेल।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला