IPL 2021 के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है। आज रविवार रात को आईपीएल का 39वां मुकाबला Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्तवपूर्ण होने वाला है। प्ले ऑफ में पहुंचने के नजरिए से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
मुंबई की टीम अभी 9 मैचों से 8 अंक लेकर छठें स्थान पर है। वहीं, बेंगलुरु की टीम 9 मैचों से 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। मुंबई जीती तो टॉप-4 में वापसी कर लेगी। बेंगलुरु जीती तो तीसरे स्थान पर उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी। दोनों टीमों के लिेए यह चरण अभी तक अच्छा नही रहा है। दोनों को अब तक खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अगर आज विराट कोहली 13 रन बना लेते है तो वे टी-20 में 10,000 रन बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जायेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहें 4 apps
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, केएस भरत, डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, शाहवाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज ।
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट ।
दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, रुश कलारिया, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर।
आरसीबी
विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, हर्षल पटेल, अक्षदीप, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमिसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट