IPL 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला Delhi Capitals और Kolkata Knight Riders के बीच खेला जाएगा। आज का मुकाबला जो टीम जीतेगी उसका सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से 15 को होगा। दिल्ली आज का मैच जीत के फाइनल में पहुंचना चाहेंगी। वहीं कोलकाता ने यूएई चरण में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे ही प्रदर्शन की जरूरत आज के मैच में भी पड़ेगी।
दिल्ली की टीम को पहले क्वालीफायर में चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कोलकाता ने बैंगलोर को हराकर क्वालीफायर में जगह बनाई थी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2019 से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। 2019 में तीसरे नंबर पर, 2020 में ये टीम उपविजेता बनी थी और 2021 में फिर से क्वालीफायर पहुंची है। ऐसे में दिल्ली आज का मैच जीतकर पहले ट्रॉफी की ओर बढ़ेगा। दिल्ली इस सीजन में अभी तक सबसे संतुलित टीम नजर आ रही है। वहीं कोलकाता को यूएई रास आ गयी। कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर क्वालीफायर में प्रवेश किया है। ऐसे में दिल्ली के लिए आसान नही होगा कोलकाता के चुनौती को पार कर पाना।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rishabh Pant: जब पंत से बोले थे Harsha Bhogle तुम्हारे कारण होती है हमारी आलोचना, जानें क्या था मामला
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस/टॉम करण, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, एनरिक नोर्खिया, कगिसो रबादा और आवेश खान।
कोलकाता नाइटराइडर्स – इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, टिम साउदी ।
दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, एनरिक नॉर्टजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, कुलवंत खेजरोलिया, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद।
कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम साइफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउदी।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 : भारत के Umran Malik ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली, केन विलियमसन ने भी दी प्रतिक्रिया
Sunrisers Hyderabad के युवा तेज गेंदबाज Umran Malik, IPL 2021 में मचा रहे हैं कहर; जानें उनका इतिहास
T20 World Cup के लिए भारत के स्पीड स्टार Umran Malik को दी गई भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी