INDW vs SAW WWC Final 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इतिहास रचने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। फाइनल में प्रोटियाज टीम से भिड़ंत होगी। ऐसे में, आइये जानते हैं इतिहास में दोनों के बीच मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी रहा है।
हरमनप्रीत-जेमिमा-ऋचा ने दिखाया दम
338 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी। जेमिमा रोड्रिग्ज ने दबाव में बेहतरीन संयम दिखाया, जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने तेज़ रफ्तार पारी खेलते हुए जीत को सुनिश्चित किया। तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सेमीफाइनल को भारत के नाम कर दिया।
फाइनल में भारत बनाम साउथ अफ्रीका
अब भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा, जिसने पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने इससे पहले 2005 और 2017 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार टीम इंडिया के पास तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
भारत का पलड़ा भारी !
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 34 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से
- भारत ने 20 मैच जीते हैं,
- जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 13 बार जीत दर्ज की है।
 इन आंकड़ों से साफ है कि भारत का पलड़ा भारी है। लेकिन अगर बात करें महिला वनडे वर्ल्ड कप की तो दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 3 भारत ने तो 3 साउथ अफ्रीकाई टीम ने जीते हैं।
ग्रुप स्टेज में अफ्रीका ने हराया था भारत को
वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से मात दी थी। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे। जवाब में लौरा वोल्वार्ट और नादिन डि क्लार्क ने शानदार अर्धशतक लगाकर अफ्रीका को जीत दिलाई थी। नादिन ने मात्र 54 गेंदों पर 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
वहीं टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 77 गेंदों में 94 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन अन्य बल्लेबाज ना चल पाने के कारण भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी थी और साउथ अफ्रीकी टीम ने मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया था।
फाइनल में नई चैम्पियन का उदय तय
दोनों टीमें अब तक कभी महिला वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हैं। भारत तीसरी बार फाइनल में उतरेगा, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार खिताबी मुकाबले में खेलेगा। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि लीग स्टेज की गलतियों से सीख लेकर बेहतर प्रदर्शन कर खिताब को अपने नाम करें, वहीं साउथ अफ्रीका भी जी जान से मुकाबले में दमखम दिखाने के लिए तैयार नजर आ रही है।
ऐसे में, 2025 का फाइनल नई विश्व चैम्पियन टीम को जन्म देगा — और भारत के पास अपने सपने को साकार करने का मौका है।
 
            
