INDW vs AUSW Semifinal 2025: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर, भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य

0
0

INDW vs AUSW Semifinal 2025: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने गुरुवार को खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए अब 339 रनों का कठिन लक्ष्य हासिल करना होगा।

लिचफील्ड-पैरी की शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया दबाव

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन फोबे लिचफील्ड (119 रन) और एलिस पैरी (77 रन) की शानदार पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लिचफील्ड ने अपनी पारी में बेहतरीन स्ट्रोक्स खेलते हुए 12 चौके जड़े और 119 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, पैरी ने 77 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने धैर्य और आक्रामकता दोनों का शानदार संतुलन दिखाया।

मिडिल ऑर्डर ने दी तेज़ी

एशले गार्डनर ने अंत में 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसने टीम के स्कोर को 330 के पार पहुंचा दिया। हालांकि भारत ने आखिरी ओवरों में वापसी करते हुए लगातार विकेट झटके, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया एक विशाल स्कोर खड़ा कर चुकी थी।

भारतीय गेंदबाजों की मेहनत

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लिए। राधा यादव, अमनजोत कौर और क्रांति गौड़ को एक-एक सफलता मिली। हालांकि गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कुछ नियंत्रण हासिल किया, मगर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की आक्रामकता के आगे भारतीय गेंदबाजी लाइनअप दबाव में आ गई।

INDW vs AUSW Semifinal 2025: अब भारत की बारी

अब सेमीफाइनल में भारत की उम्मीदें कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स पर टिकी हैं। टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए 339 रनों का पीछा करना होगा — जो महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़े चेज़ में से एक होगा।