INDW vs AUSW 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी से भारत के सामने रखा 299 रनों का विशाल लक्ष्य

0
9

INDW vs AUSW 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। भारतीय महिला टीम को शायद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना भारी पद गया। डब्ल्यू.ए.सी.ए. ग्राउंड, पर्थ में खेले गए इस निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बालेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। पारी में ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों ने अर्धशतक और एक ने शतकीय पारी खेली। वहीं इस इनिंग में गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से सबसे अधिक 4 विकेट अरुंधति रेड्डी ने झटके।

ऑस्ट्रेलिया की पारी का मुख्य आकर्षण

ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी फोएबे लिचफील्ड(25 रन), जॉर्जिया वॉल्यूम (26 रन) ने टीम को तेज शुरुआत दी। एन्नाबेल सदरलैंड ने 95 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं, बेथ मूनी ने 47 रनों का योगदान दिया।

एशले गार्डनर ने 64 गेंदों में 50 रन बनाए। कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने निचले क्रम 50 गेंदों पर 56 रन ठोकते हुए टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

भारतीय गेंदबाजों का संघर्ष

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने प्रभावी साबित नहीं हो सका। अरुंधति रेड्डी ने 4 विकेट चटकाए, जबकि दीप्ति शर्मा को 1 विकेट मिला, इन दोनों गेंदबाजों के अलावा किसी भी अन्य को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ। हालांकि, डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने थोड़ी वापसी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया 300 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।

भारत के सामने बड़ी चुनौती

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम के सामने अब 299 रनों का विशाल लक्ष्य है। यह लक्ष्य हासिल करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा, खासतौर पर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ओपनर हरलीन देओल से बड़े पारियों की उम्मीद होगी।