India और South Africa के बीच 5 मैचों के टी20 सीरीज का हुआ ऐलान, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल

0
182
ind vs sa
ind vs sa

India और South Africa के बीच जून में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसकी घोषणा बीते रात बीसीसीआई ने कर दी है। आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद ही इस सीरीज का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई के मुताबिक साउथ अफ्रीका की टीम टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। यह सीरीज 9 जून से 19 जून तक खेला जाएगा।

India में 9 जून से होगी टक्कर

सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 12 को कटक में, तीसरा मैच 14 को विशाखापट्टनम में, 17 को राजकोट और 19 को बेंगलुरु में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका अपने दौरे की शुरुआत 9 जून से करेगी, वहीं अपना अंतिम मैच 19 जून को खेलेगी।

India
India

इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज निर्णायक साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि आईपीएल और इस सीरीज के माध्यम से टी20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों पर चयन समिति की नजर रहने वाली है।

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी दौरा काफी निराशाजनक साबित हुआ है। एक मात्र सेंचुरियन टेस्ट को छोड़ दिया जाए तो भारत का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराश करने वाला रहा था। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-2 से गंवा दिया था। जबकि वनडे सीरीज में तो भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी थी और 3-0 से शर्मनाक हार मिली थी। ज्ञात हो तो साउथ अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ दी थी।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here