India और South Africa के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनड़े सीरीज भारतीय टीम में दो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई से बताया कि जंयत यादव और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं कोरोना संक्रमित होने के कारण वॉशिंगटन सुंदर को सीरीज से बाहर किया गया है।
सुंदर के पॉजिटिव आने के बाद वह बाहर हो गए। उनके जगह जयंत यादव को शामिल किया गया है। मोहम्मद सिराज भी इस समय चोटिल है और उनके बैकअप के लिए नवदीप सैनी को शामिल किया गया। बाकी खिलाड़ी पहले घोषित टीम वाले ही हैं।
India की वनडे सीरीज के लिए पूरी टीम

पूरी टीम इस प्रकार है : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युज़वेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।
रोहित शर्मा 100 फीसदी फिट नहीं है और इसलिए वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वनडे सीरीज के पहले दो मैच 19 और 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाने हैं, जबकि तीसरा मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में 23 जनवरी को खेला जाएगा।
संबंधित खबरें:
- Team India 29 सालों से नहीं जीती है केपटाउन के मैदान पर, क्या विराट सेना निर्णायक मुकाबले में हासिल कर पाएंगे जीत?
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, Washington Sundar हुए कोरोना पॉजिटिव