एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को करेगी। कुल 8 टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। भारत को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें भी मौजूद हैं। आइए देखते हैं भारत का पूरा शेड्यूल—
भारत बनाम यूएई – 10 सितंबर, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
ग्रुप-ए का पहला मुकाबला भारत और यूएई के बीच होगा। टी20 इंटरनेशनल में अब तक दोनों के बीच सिर्फ एक ही मैच खेला गया है, जिसमें 2016 में मीरपुर में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारत बनाम पाकिस्तान – 14 सितंबर, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
सबसे रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 9 बार जीत हासिल की है, पाकिस्तान ने 3 बार बाजी मारी है, जबकि 1 मैच टाई रहा।
भारत बनाम ओमान – 19 सितंबर, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
भारतीय टीम अपना तीसरा मुकाबला ओमान के खिलाफ खेलेगी। यह पहली बार होगा जब भारत और ओमान टी20 इंटरनेशनल में आमने-सामने होंगे।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।