
IND-W vs THA-W: महिला एशिया कप 2022 के सेमीफानल में भारत का मुकाबला थाईलैंड से होगा। दरअसल, एशिया कप के सेमीफाइनल में चार टीम तय हो गई हैं। एशिया कप के सेमाफानल में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैंड की टीम को जगह मिली हैं। एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत का आज थाईलैंड से जबरदस्त मुकाबला होगा। ऐसे में क्रिकेट फैन्स इस मैच के लिए काफी उत्साहित है। मगर इस रोमांचक मुकाबले को कहा और कैसे देखे ये सवाल भी मन में बना हुआ है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप महिला एशिया कप का ये मुकाबला कैसे और कब, कहां देख सकते हैं।

IND-W vs THA-W: कब और कहां देखें मुकाबला
बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला 13 अक्टूबर यानी आज खेला जा रहा है। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
IND-W vs THA-W: टॉप रही भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लीग स्टेज में अपने सभी 6 मुकाबले खेलते हुए पांच में जीत हासिल की और 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत को एकमात्र हार पाकिस्तान से मिली। पाकिस्तान ने भी 10 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बनायी है। सेमीफाइनल में वह श्रीलंका से भिड़ेगी। श्रीलंका टीम के खाते में 8 अंक आए। वहीं, थाईलैंड ने 6 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। यह पहली बार है जब थाईलैंड की टीम महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची है।

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लीग स्टेज में थाईलैंड को करारी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम ने उस मुकाबले में थाईलैंड को महज 37 रनों पर आलआउट कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर बड़ी जीत अपने नाम की थी। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम की जीत तय मानी जा रही है। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो वह एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
यह भी पढ़ें:
- IND-W vs PAK-W: महिला एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आज, जानें कब और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
- Sourav Ganguly की विदाई तय! रोजर बिन्नी संभालेंगे BCCI की कमान