IND vs WI TEST HEAD TO HEAD: कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टी20 एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन मौजूद है, जिससे रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद बढ़ गई है। ऐसे में आइए मैच के पहले जानते हैं आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 100 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें वेस्टइंडीज ने केवल 30 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 23 में जीत दर्ज की है। 47 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। आंकड़ों से स्पष्ट है कि हाल के वर्षों में भारत का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है।
भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी बार मई 2002 में वेस्टइंडीज दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद से भारतीय टीम ने घरेलू और विदेशी दौरे पर वेस्टइंडीज को कभी टेस्ट में सीरीज जीतने का मौका नहीं दिया। भारत ने 2002 से 2023 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सभी टेस्ट सीरीज में लगातार जीत दर्ज की है।
पिछले टेस्ट सीरीज के नतीजे (2002-2025)
सीरीज विजेता
- India in West Indies, 2002: वेस्टइंडीज 2-1 (5 मैच)
- West Indies in India, 2002/03: भारत 2-0 (3 मैच)
- India in West Indies, 2006: भारत 1-0 (4 मैच)
- India in West Indies, 2011: भारत 1-0 (3 मैच)
- West Indies in India, 2011/12: भारत 2-0 (3 मैच)
- West Indies in India, 2013/14: भारत 2-0 (2 मैच)
- India in West Indies, 2016: भारत 2-0 (4 मैच)
- West Indies in India, 2018/19: भारत 2-0 (2 मैच)
- India in West Indies, 2019: भारत 2-0 (2 मैच)
- India in West Indies, 2023: भारत 1-0 (2 मैच)
- West Indies in India, 2025: —– 0-0 (2 मैच)
भारतीय टीम की ताकत
भारतीय टीम के पास केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाज हैं। स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव जैसे आल राउंडर और स्पिनर मौजूद हैं। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।
वेस्टइंडीज की चुनौती
हालांकि पिछले वर्षों में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कमजोर रहा है, लेकिन टीम के पास जॉन कैंपबेल, रॉस्टन चेज, शाई होप जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। अगर वेस्टइंडीज अपनी फॉर्म में लौटती है तो भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
टीम सूचियां
इंडिया स्क्वाड: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), एन जगदीशन, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, प्रशिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी
वेस्ट इंडीज स्क्वाड: जॉन कैम्पबेल, टैगेनरीन चंद्रपाल, एलीक एथानाज, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज़ (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोहान लेन, एंडरसन फिलिप, जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन, जेडिया ब्लेड्स, केवलोन एंडरसन, टेविन इम्लाच
भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार दबदबा बनाए हुए है और इस बार भी भारतीय टीम जीत की राह पर दिख रही है। लेकिन वेस्टइंडीज भी कुछ सरप्राइज देने की कोशिश कर सकती है, जिससे मुकाबले रोमांचक रहने की उम्मीद है।