IND vs WI: India और West Indies के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत 1000वां वनडे मुकाबला खेल रही है। भारतीय टीम ने अबतक 518 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा इस सीरीज से पहली बार बतौर फुलटाइम कप्तान के रूप में टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारत के लिए दीपक हुड्डा इस मैच से वनडे में डेब्यू कर रहे हैं।
IND vs WI के बीच पहले वनडे की लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज़: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शामराह ब्रूक्स, डैरन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन ऐलेन, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, केमार रोच, अल्ज़ारी जोसेफ।