IND vs WI 2nd Test Day 1 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा, जबकि युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 87 रन की बेहतरीन पारी खेली। दिन का अंत भारत के 318/2 के स्कोर के साथ हुआ।
जायसवाल की शानदार पारी — 173 रन पर नाबाद
पहले टेस्ट में बड़ा स्कोर न बना पाने के बाद यशस्वी जायसवाल इस मैच में शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़ में दिखे। उन्होंने शानदार शॉट्स खेले और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
जायसवाल ने अपनी 253 गेंदों की पारी में 22 चौके लगाए और नाबाद 173 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे।
उन्होंने शुरुआत में संयम से खेलते हुए जैसे-जैसे विकेट पर टिके, अपनी पारी को आक्रामक मोड में बदला। यह जायसवाल का टेस्ट करियर का सातवां शतक है, जो उनके लगातार प्रदर्शन और स्थिरता को दर्शाता है।
साई सुदर्शन ने दिखाया क्लास, शतक से चूके
भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी की। सुदर्शन ने 165 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। हालांकि वह अपने पहले टेस्ट शतक से सिर्फ 13 रन दूर रह गए।
सुदर्शन को जोमेल वारिकन ने पगबाधा आउट किया, जिन्होंने दिन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में दो विकेट लिए।
कप्तान शुभमन गिल संभाल रहे हैं मोर्चा
दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर जायसवाल के साथ क्रीज पर डटे हुए थे। गिल ने अब तक 68 गेंदों पर तीन चौके लगाए हैं और भारत को मजबूत स्थिति में बनाए रखा है।
राहुल का दुर्भाग्यपूर्ण आउट, वेस्टइंडीज की कमजोर गेंदबाजी
भारत ने पहले सत्र में केएल राहुल (38) का विकेट गंवाया, जिन्हें वारिकन ने शानदार टर्न और बाउंस लेती गेंद पर आउट किया।
इसके बाद वेस्टइंडीज की गेंदबाजी बिखरी नज़र आई। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में बिना कोई विकेट गंवाए 126 रन जोड़े, जिससे विपक्षी गेंदबाजों का मनोबल टूट गया।
वारिकन ने दिन का दूसरा विकेट सुदर्शन के रूप में झटका और अब तक 60 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए हैं।
भारत का नियंत्रण, वेस्टइंडीज पर दबाव
पहले दिन का खेल पूरी तरह भारत के नाम रहा।
- पहला सत्र: 94 रन, एक विकेट गिरा
- दूसरा सत्र: 126 रन बिना नुकसान के
- तीसरा सत्र: 98 रन, एक विकेट गिरा
भारत की ओर से बल्लेबाजों ने धैर्य, तकनीक और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। जायसवाल की नाबाद पारी ने टीम को एक मजबूत मंच दिया है, जिससे भारत की नजरें दूसरे दिन बड़े स्कोर (500+) की ओर होंगी।