IND vs PAK ASIA CUP FINAL 2025 HEAD TO HEAD: एशिया कप का 17वां संस्करण अपने निर्णायक मुकाम पर पहुंच चुका है। आज यानी रविवार (28 सितंबर) को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान खिताबी जंग में आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला सिर्फ एशिया कप का फाइनल नहीं बल्कि एशियाई क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग मानी जा रही है।
गत विजेता टीम इंडिया (2023) इस बार लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने की कोशिश में उतरेगी। वहीं पाकिस्तान का इरादा 13 साल लंबे खिताबी सूखे को खत्म करने का होगा। आखिरी बार पाकिस्तान ने 2012 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में यह फाइनल दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है।
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान हेड-टु-हेड
भारत और पाकिस्तान अब तक एशिया कप में 21 बार आमने-सामने हो चुके हैं। इनमें से भारत ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को 6 मैचों में जीत मिली है। तीन मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए। कुल मिलाकर आंकड़े बताते हैं कि भारत का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने भी कई बार टीम इंडिया की राह मुश्किल की है। बताते चलें कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच यूं तो कई दफा भिड़ंत हुई है, लेकिन फाइनल में दोनों टीमें आज तक आमने-सामने नहीं आई थी।
दोनों टीमों के बीच एशिया कप इतिहास
- 2025 – भारत-पकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज और सुपर चार में मिलाकर अब तक 2 मुकाबले हुए हैं, दोनों में टीम इंडिया को जीत मिली है (7 विकेट और 6 विकेट से)। फाइनल अभी शेष है। यह संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।
- 2023 – एक मुकाबला बेनतीजा रहा, वहीं सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया।
- 2022 – दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए। एक में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे में पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराकर हिसाब बराबर किया। यह संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।
- 2018 – भारत ने दोनों बार पाकिस्तान को हराया, एक बार 9 विकेट और दूसरी बार 8 विकेट से।
- 2016 – भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। यह संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।
- 2014 – पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में भारत को 1 विकेट से हराया।
- 2012 – भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी।
- 2010 – भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।
- 2008 – दोनों टीमों ने एक-एक जीत हासिल की; भारत ने 6 विकेट से जबकि पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
- 2004 – पाकिस्तान ने भारत को 59 रन से हराया।
- 2000 – पाकिस्तान ने 44 रन से जीत दर्ज की।
- 1997 – मुकाबला बिना गेंद फेंके रद्द।
- 1995 – पाकिस्तान ने भारत को 97 रन से मात दी।
- 1988 – भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
- 1984 – एशिया कप के पहले संस्करण में भारत ने पाकिस्तान को 54 रन से हराया।
IND vs PAK T20Is HEAD TO HEAD: टी20 में किसका पलड़ा भारी?
साल 2007 में आयोजित पहले आईसीसी टी20 विश्व कप से लेकर अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं। इनमें से 12 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। 2007 में टी20 विश्व कप के पहला मैच टाई होने के बाद बॉल-आउट से भारत के पक्ष में गया था। वहीं पाकिस्तान ने कुल तीन मुकाबले जीते हैं। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि 3 में से 2 मुकाबले पाक ने दुबई की सरजमीं पर जीते हैं।
भारत का दबदबा, पाकिस्तान की चुनौती
भारत की टीम ने एशिया कप इतिहास में लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का बैलेंस बेहद मजबूत है। बल्लेबाजी क्रम में कप्तान के अलावा, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या जैसे धुरंधर मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का अनुभव भारत की सबसे बड़ी ताकत होगी।
दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम सलमान अघा की अगुवाई में इस बार खिताब जीतकर एशिया कप का लंबा सूखा तोड़ने की फिराक में है। बल्लेबाजी में शाहिबज़ादा फरहान और फखर जमान जैसे खिलाड़ी किसी भी दिन मैच का रुख बदल सकते हैं। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ और सैम अयूब की तिकड़ी भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
क्या भारत लगाएगा हैट्रिक?
भारत ने मौजूदा संस्करण में अब तक पाकिस्तान को 2 दफा मात दी है और टूर्नामेंट में अजेय रहकर अपना दबदबा कायम किया है। अगर इस बार भी भारत फाइनल जीतता है, तो वह लगातार तीसरी पाकिस्तान को हराने में कामयाब हो जाएगा, जिसे जीत की हैट्रिक कहना गलत नहीं होगा।
दुबई की पिच पर हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के पास स्टार बल्लेबाज और घातक गेंदबाज हैं। ऐसे में यह फाइनल केवल आंकड़ों की जंग नहीं बल्कि जुनून, दबाव और ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता की असली कसौटी साबित होगा।