IND vs NZ Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे अहम फैसला यह रहा कि टीम की कमान एक बार फिर शुभमण गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है। साउथ अफ्रीका दौरे पर चोट के कारण वह वनडे सीरीज से बाहर रहे थे, तब कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) ने निभाई थी। अब फिट होकर वापसी करने के बाद गिल को फिर से नेतृत्व सौंपा गया है। इनके अलावा भी कई अन्य खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।
रोहित-विराट को मिला शानदार फॉर्म का फायदा
सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को भी वनडे सीरीज के लिए बरकरार रखा गया है। दोनों खिलाड़ी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में विराट कोहली ने दो लगातार शतक और तीसरा अर्धशतक जमाते हुए 302 रन बनाए थे और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार अपने नाम किया था। वहीं रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दो अर्धशतक लगाए थे।
श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर संशय
वनडे स्क्वाड में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी फिर एक बार उपकप्तान बनाया गया है, लेकिन उनकी उपलब्धता फिलहाल फिटनेस क्लियरेंस पर टिकी हुई है। उन्हें अभी तक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से पूरी तरह फिट घोषित नहीं किया गया है। हालांकि टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि सीरीज शुरू होने से पहले वह चयन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं, लंबे अंतराल के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी वनडे टीम में वापसी हुई है, जो मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपिंग विभाग को मजबूती देंगे।
संतुलित स्क्वाड, युवा और अनुभव का मिश्रण
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलन साफ नजर आता है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह पर जिम्मेदारी होगी, जबकि स्पिन विभाग की कमान रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव संभालेंगे। ऑलराउंडर विकल्प के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी टीम को गहराई देंगे।
भारत का वनडे स्क्वाड (न्यूजीलैंड के खिलाफ)
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
* श्रेयस अय्यर की उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर।
कुल मिलाकर, न्यूजीलैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए संयोजन परखने और आगे की तैयारियों (वनडे वर्ल्ड कप 2027) को मजबूती देने का अहम मौका मानी जा रही है।









