IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में हलचल, ध्रुव जुरेल की एंट्री तय, करुण नायर होंगे बाहर? जानें संभावित प्लेइंग 11

0
3

IND vs ENG 4th Test Playing 11 Prediction: लॉर्ड्स में 22 रन की हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम की नज़र मैनचेस्टर टेस्ट पर है, जहां 23 जुलाई से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह टेस्ट न सिर्फ सीरीज़ में बराबरी लाने का मौका है, बल्कि टीम इंडिया के आत्मविश्वास की भी परीक्षा है। फिलहाल इंग्लैंड सीरीज़ में 2-1 से आगे है।

चोटों ने बढ़ाई मुश्किलें, बदलाव तय

पहले तीन टेस्ट मैचों में भारत ने प्लेइंग इलेवन में बहुत अधिक बदलाव नहीं किए थे, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में स्थिति अलग है। पहले टेस्ट के बाद शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में वाशिंटन सुंदर ने रिप्लेस कर दिया था और दूसरे टेस्ट के लिए बुमराह को रेस्ट दिया गया था जिसके बाद आकाशदीप प्लेइंग 11 का हिस्सा बने थे। इसके बाद तीसरे टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को बेंच पर बैठना पड़ा था आकाशदीप और अर्शदीप सिंह की फिटनेस पर संदेह बना हुआ है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने हरियाणा के तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज को बतौर कवर टीम से जोड़ा है। अब यह देखना होगा कि प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलेगा या कंबोज को।

वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, जो भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण को नई धार देंगे।

विकेटकीपिंग को लेकर असमंजस, करुण नायर होंगे बाहर?

तीसरे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत को हाथ में चोट लगी थी, ऐसे में चौथे टेस्ट में उनका विकेटकीपिंग करना संभव नहीं दिख रहा है। इसी कारण ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। पंत केवल विशुद्ध बल्लेबाज़ की भूमिका में उतर सकते हैं।

जुरेल की टीम में संभावित एंट्री से करुण नायर की जगह पर खतरा मंडराने लगा है। जहां जुरेल ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, वहीं करुण नायर अब तक इस सीरीज़ में फॉर्म की तलाश में जुटे हैं। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बावजूद, वापसी के बाद नायर अब तक एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं, जिससे उनका स्थान अस्थिर हो गया है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI (मैनचेस्टर टेस्ट, 4th Test):

  1. यशस्वी जयसवाल
  2. केएल राहुल
  3. वाशिंगटन सुंदर
  4. शुभमन गिल (कप्तान)
  5. ऋषभ पंत
  6. रवींद्र जडेजा
  7. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  8. नीतीश कुमार रेड्डी
  9. अंशुल कंबोज / प्रसिद्ध कृष्णा
  10. जसप्रीत बुमराह
  11. मोहम्मद सिराज