IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हुए मुकाबलों में कौन किसपर भारी पड़ा है?
भारत ने जीते अधिक मुकाबले
अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दो बार भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
- 1998 चैंपियंस ट्रॉफी – भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट में भिड़े थे। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया था।
- 2000 चैंपियंस ट्रॉफी – भारत ने नैरोबी में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से शिकस्त दी थी।
- 2009 चैंपियंस ट्रॉफी – इस संस्करण में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ, लेकिन यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और कोई नतीजा नहीं निकल सका।
इन आंकड़ों के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाया है, जबकि भारत दो बार जीत दर्ज कर चुका है। हालांकि, वनडे क्रिकेट के ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 151 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि भारत को 57 मैचों में जीत मिली है। वहीं 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
अन्य आईसीसी ओडीआई टूर्नामेंट मुकाबलों में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार और 2011 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।
इसके अलावा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में कई ऐतिहासिक नॉकआउट मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें कंगारू टीम भी जीती है। जैसे भारत ने नॉकआउट वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को तीन बार हराया है वैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत को तीन महत्वपूर्ण आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में हराया है।
- 2003 वर्ल्ड कप फाइनल – दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से करारी शिकस्त दी थी। रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 234 रन ही बना सकी और विश्व कप जीतने का सपना टूट गया।
- 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से हराया था। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
- 2023 वर्ल्ड कप फाइनल – भारत में हुए वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के शानदार शतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमों का सफर
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपने तीनों ग्रुप स्टेज मुकाबलों में जीत दर्ज की। भारत ने पहला मुकाबला बांग्लादेश, फिर पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए में टॉप किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी, जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ उसके मैच बारिश के कारण रद्द हो गए।
सेमीफाइनल मुकाबला – कब और कहां होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल 4 मार्च (मंगलवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। अब देखना होगा कि क्या भारत चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी शानदार जीत का सिलसिला जारी रख पाएगा या फिर कंगारू टीम इतिहास बदलने में कामयाब होगी। इसके साथ ही भारत के पास 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली शिकस्त का बदला लेने का भी बहुत बड़ा मौका होगा, अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट और आईसीसी ट्रॉफी की रेस से बाहर कर देती है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी अपनी जीजान लगाकर इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेगा।