IND Vs AUS 3rd Test: गाबा में बारिश ने किया खेल खराब! पहले दिन का खेल समाप्त; ऐसा रहा मैच का हाल

0
9

IND Vs AUS 3rd Test Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी शनिवार (14 दिसंबर 2024) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट शुरू हुआ। हालांकि गाबा, ब्रिस्बेन के मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल ही हो सका।

ऑस्ट्रेलिया ने नहीं खोया एक भी विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बनाए। जिसमें सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 19 रन पर और नाथन मैकस्वीनी 4 रन पर फिलहाल रहे। बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के चलते खेल की टाइमिंग में बदलाव किया गया।

बारिश के आसार से दूसरे दिन की टाइमिंग बदली

जानकारी के मुताबिक, दूसरे दिन भी बारिश का अनुमान है, ऐसे में खेल शुरू होने की टाइमिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब अन्य चार दिनों का बचा हुआ खेल भारतीय समय अनुसार सुबह 5:50 बजे की जगह 5 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा। हालांकि, फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अगले दिन मौसम साफ रहेगा और दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, नाथन मॅकस्वीनी, मार्नस लॅबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड