IND vs AUS 1st ODI Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले जा रहे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लगातार बारिश के कारण घटाकर 26-26 ओवर का कर दिया गया। मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया, लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और कप्तान केएल राहुल ने पारी को संभालते हुए 39 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को संघर्षपूर्ण स्थिति से बाहर निकाला।
अंतिम ओवरों में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 19 रन की तेज पारी खेली, जिससे भारत ने निर्धारित 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। बारिश के चलते, डीएलएस पद्धति के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 ओवरों में 131 रनों का लक्ष्य मिला।
जब बारिश के कारण खेल रुका, तब भारत 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 37 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। अब प्रत्येक गेंदबाज़ अधिकतम सात ओवर ही गेंदबाजी कर सकता है।
अब केवल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे रोहित शर्मा (8) और विराट कोहली (0) नहीं चल पाए। वनडे कप्तान के रूप में अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल भी केवल 10 रन ही बना सके। टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
बारिश से प्रभावित इस मैच में शुरुआती झटकों के बावजूद भारतीय मिडल ऑर्डर ने संयम दिखाया और पारी को संभालने की पूरी कोशिश की।