IND U19 vs SA U19: साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ खेले जा रहे यूथ वनडे मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने दमदार शतकीय पारी खेलकर मैच पर पूरी तरह भारत की पकड़ मजबूत कर दी। कप्तान ने न सिर्फ जिम्मेदारी निभाई, बल्कि आक्रामक अंदाज में रन बटोरते हुए विपक्षी गेंदबाजों की रणनीति को भी ध्वस्त कर दिया।
सूर्यवंशी का कप्तानी पावर शो
मैच के दूसरे दिन भारत की बल्लेबाजी का जिम्मा वैभव सूर्यवंशी ने बखूबी संभाला। सूर्यवंशी ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें आक्रामक स्ट्रोक्स और शानदार टाइमिंग देखने को मिली। खास बात यह रही कि सूर्यवंशी ने अपना शतक बेहद शांत शुरुआत के बाद गियर बदलते हुए पूरा किया, जिससे यह पारी और भी खास बन गई। शतक पूरा करने के बाद सूर्यवंशी ने फिल्म पुष्पा के मशहूर किरदार ‘पुष्पराज’ के अंदाज में सेलिब्रेशन किया, जिसने मैदान के साथ-साथ डगआउट और सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
आरोन जॉर्ज का बेहतरीन साथ
सूर्यवंशी के साथ सलामी बल्लेबाज आरोन जॉर्ज ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। खबर लिखे जाने तक जॉर्ज 74 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे और शतक के बेहद करीब पहुंचे। दोनों के बीच हुई साझेदारी ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 के गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। दोनों बल्लेबाजों ने स्ट्राइक रोटेशन के साथ-साथ बाउंड्री बटोरने पर भी खास ध्यान दिया, जिससे रन रेट लगातार नियंत्रण में रहा।
स्कोरबोर्ड की स्थिति
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत अंडर-19 ने 23 ओवर में 1 विकेट पर 197 रन बना लिए थे। सूर्यवंशी 104 रन बनाकर खेल रहे, जबकि आरोन जॉर्ज 88 रन पर क्रीज पर टिके हुए थे। लगभग 25 ओवर के खेल तक यानी आधी भारतीय पारी तक साउथ अफ्रीका की ओर से कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने असरदार साबित नहीं हो सके।
मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर
14 वर्षीय कप्तान की इस पारी ने साफ संकेत दे दिया है कि भारत अंडर-19 इस मुकाबले में बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है। मजबूत ओपनिंग साझेदारी और टॉप ऑर्डर का आत्मविश्वास साउथ अफ्रीका के लिए खतरे की घंटी है। अब नजर इस बात पर रहेगी कि भारतीय टीम इस शुरुआत को कितने बड़े स्कोर में तब्दील कर पाती है। अनुमान है कि भारतीय टीम का स्कोर 350 या उससे अधिक हो सकता है. भारतीय टीम पहले से ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर चुकी है. ऐसे में अब युवा जोश से भरी टीम इंडिया के इरादे प्रोटियाज टीम को वाइट वॉश करने के हैं।\









