-दया सागर
36 के उम्र में भी 31 के स्पीड से दौड़ लगाते हैं धोनी
36 साल के महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे और विकेट के बीच में अपने अतिरिक्त चुस्ती-फुर्ती के लिए जाने जाते हैं। वह बिजली के गति से स्टंपिंग और चीते की गति से विकेट के बीच दौड़ लगाते हैं। तब भी कई बार उनके उम्र, फॉर्म और फिटनेस का हवाला देकर उन्हें टीम से बाहर करने की बात की जाती है।
ऐसा ही एक सवाल पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने उठाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल रद्द हुए मैच में धोनी की जगह दिनेश कार्तिक को खिलाने की सलाह दी। आगरकर का मानना था कि कार्तिक घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं और गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से आ रही है। अगरकर ने कहा कि वह अपने फॉर्म की वजह से पहली ही गेंद से अटैक करना शुरू कर सकते हैं।
दरअसल आगरकर दूसरे वनडे में हुए भारतीय टीम के हार के संदर्भ में बात कर रहे थे, जब भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए और पारी को संभालने की जिम्मेदारी धोनी के कंधो पर आ गई। लेकिन धोनी ने यहां निराश किया और 16 गेंदों में मात्र 13 रन बनाकर चलते बने। इस मैच में धोनी कभी भी अपने नैसर्गिक टच में नहीं दिखे। लेकिन आगरकर द्वारा इस एक प्रदर्शन के आधार पर धोनी को टीम से बाहर करने की बात करना उचित नहीं हैं। हालांकि इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि सीरीज का अंतिम मैच होने के कारण नेहरा के साथ-साथ कार्तिक को भी टेस्ट करने की बात कर रहे हों।
हालांकि दूसरे मैच के दौरान धोनी भले ही दर्शकों और विशेषज्ञों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हो फिर भी इस पारी के दौरान उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में धोनी एक रन को दो रन बनाने के चक्कर में खूब तेजी से दौड़ रहे हैं। इस दौरान धोनी का अधिकतम स्पीड 31 किमी प्रति घंटा रहा, जबकि धोनी के साथ दौड़ रहे युवा केदार जाधव का अधिकतम स्पीड सिर्फ 25 किमी प्रति है।
Outrunning @msdhoni seems impossible! Catch the analysis on his ⚡️-quick runs on #NerolacCricketLive on Oct 13 on Star Sports. pic.twitter.com/rPbtbmsKES
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 11, 2017
महेंद्र सिंह धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल होने लगा। किसी ने धोनी को बुलेट ट्रेन तो किसी ने यूसैन बोल्ट कहा।
He is bullet train 🚂 of #TeamIndia no one can match #Mahi
— riteshu.n.srivastava (@riteshusrivasta) October 11, 2017
He's man #Ussainbolt of cricket and running like a tiger, salute him #MSDhoni
— Sandeep kumar gupt (@Sandeep1998skg) October 13, 2017
वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर विकेट के बीच दौड़ लगाना एक कला होता, तो धोनी उसके पिकासो होते।
If running between the wickets was an art, Dhoni would be the picasso of it💕 #MyHeroForever
— Lakshay Bansal (@B_lakshay) October 12, 2017