ICC T20 World Cup: भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन, नहीं मिला धवन-चहल और कुलदीप को मौका

0
507

ICC T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी (BCCI) ने होने वाले ICC T-20 World cup लिए 15 सदस्यीय टीम  का ऐलान कर दिया है। यह T-20 वर्ल्ड कप इस बार यूएई (UAE) में खेला जाएगा। BCCI ने 15 खिलाड़ियों के Squad के साथ-साथ तीन रिजर्व खिलाड़ियों का भी चयन किया है।

भारतीय टीम (Indian Team) की अगुवाई Virat Kohli के हाथों में होगी। साथ ही पूर्व क्रिकेटर और 2011 विश्व कप (World Cup) जीताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को इस टूर्नामेंट के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। International Cricket से संन्यास ले चुके धोनी इस टीम के मेंटर के तौर पर UAE में भारतीय टीम के साथ होंगे।

इस टीम में रविचंद्रन अश्विन की चार साल बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने 2017 में आखिरी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल (कुलचा) की स्पिन जोड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है।

इस प्रकार भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

स्टैंड बॉय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर 

यह भी पढ़ें :

जोरावर का वीडियो देख भावुक हुए गब्बर, कहा जिसने प्यार नहीं किया उसने खाक किया

IPL के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने लगाई है सबसे अधिक बाउंड्री, दूसरे स्थान पर हैं शिखर धवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here