पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय मीडिया को गलत ठहराते हुए कश्मीर मुद्दे को लेकर दिए बयान पर अपनी सफाई पेश की है। कुछ समय पहले ही अफरीदी ने कहा था कि कश्मीर को आजाद करना चाहिए। यह गौर करना चाहिए कि पाकिस्तान अपने चार प्रांतों को संभाल नहीं पा रहा है। अब उन्होंने अपनी सफाई सोशल मीडिया के जरिये दी है।
My comments are being misconstrued by Indian media! I'm passionate about my country and greatly value the struggles of Kashmiris. Humanity must prevail and they should get their rights.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) November 14, 2018
पाकिस्तान के पूर्व स्टाइलिश ऑलराउंडर अफरीदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मेरे बयान को भारतीय मीडिया ने गलत लिया। मैं अपने देश के लिए जुनूनी हूं और कश्मीरियों के संघर्षों की बहुत इज्जत करता हूं। मानवता को जीवित रहना चाहिए और उन्हें अपने अधिकार मिलना चाहिए।’
My clip is incomplete & out of context as what I said before that is missing.Kashmir is unresolved dispute & under brutal Indian occupation. It must be resolved as per UN resolution. Myself along with every Pakistani support Kashmiri freedom struggle. Kashmir belongs to Pakistan.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) November 14, 2018
उन्होंने एक और ट्वीट में अपनी बात पूरी करते हुए लिखा, ‘मेरी क्लिप अधूरी और मुद्दे से बाहर की है क्योंकि इससे पहले जो कहा वो उसमें है ही नहीं। कश्मीर अनसुलझा विवाद है और क्रूर भारतीय कब्जे के तहत है। संयुक्त राष्ट्र संकल्प के अनुसार इसे हल किया जाना चाहिए। मेरे साथ हर पाकिस्तानी कश्मीरी स्वतंत्रता संघर्ष का समर्थन करता है। कश्मीर पाकिस्तान से संबंधित है।’
वहीं अफ़रीदी की ओर से कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे सही बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाहिद ने ठीक कहा कि वो पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे हैं तो कश्मीर क्या संभाल पाएंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अंग था, है और आगे भी रहेगा
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पीएम को अफरीदी की नसीहत, पहले अपना घर संभालो, फिर करो कश्मीर की चिंता
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बुधवार को लंदन में मीडिया के सामने कहा था, ‘कश्मीर को आजाद करना चाहिए। मानवता को जिंदा रहना चाहिए। लोगों को मौत नहीं मिलना चाहिए। पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए। वह अपने चार प्रांत भी नहीं संभाल पा रहा है। बड़ी चीज है इंसानियत। वहां लोग मर रहे हैं, जो दर्दनाक है। किसी भी समुदाय के लोगों की मौत दर्दनाक है।’
याद हो कि पाकिस्तान के नए वजीर-ए-आजम इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे को जल्द सुलझाने की बात कही थी। बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे पर कोई बयान दिया है। अफरीदी इससे पहले भी कई बार जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दे पर बयान दे चुके हैं।