Gautam Gambhir on Team India Wicket- Keeper in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। यह सीरीज भारत के लिए 50 ओवर के फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे सीरीज थी। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन लगभग तय कर ली होगी। हालांकि, इस वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में, अब पंत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है। इसको लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी अपनी राय स्पष्ट कर दी है।
गौतम गंभीर ने केएल राहुल को बताया नंबर वन विकेटकीपर
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि वर्तमान में केएल राहुल ही टीम इंडिया के नंबर वन विकेटकीपर हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम का भरोसा जीता है। ऋषभ पंत को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें भी मौका मिल सकता है, लेकिन अभी टीम में केएल राहुल को प्राथमिकता दी जा रही है।
गंभीर ने कहा, “किसी एक खिलाड़ी के बारे में बात करना मुश्किल होता है, लेकिन अगर वह टीम का हिस्सा हैं, तो उन्हें वक्त आने पर जरूर मौका मिलेगा। फिलहाल, केएल राहुल हमारे नंबर वन विकेटकीपर हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।”
ऋषभ पंत को क्यों नहीं मिला मौका?
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि जब टीम में दो विकेटकीपर होते हैं, तो दोनों को एक साथ खिलाना मुश्किल हो जाता है। खासकर जब टीम के पास इतनी ज्यादा क्वालिटी मौजूद हो। उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि जब ऋषभ पंत को मौका मिलेगा, तो वह इसके लिए तैयार रहेंगे। फिलहाल केएल राहुल ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे और वही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए शुरुआत करेंगे।”
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन मिश्रित रहा। पहले दो मुकाबलों में वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और क्रमशः 2 और 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, तीसरे वनडे में उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की और 29 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए।
भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बेहद अहम टूर्नामेंट है और ऐसे में टीम मैनेजमेंट विकेटकीपिंग को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। केएल राहुल का अनुभव और बल्लेबाजी में स्थिरता उन्हें ऋषभ पंत के मुकाबले फिलहाल बढ़त दिला रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम क्या रणनीति अपनाती है और ऋषभ पंत को मौका मिलता है या नहीं।