ENG vs IND 5th Test Playing 11 Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। अब तक खेले गए चार मुकाबलों में इंग्लैंड ने दो टेस्ट जीतकर बढ़त बना रखी है, जबकि भारत ने एक मैच जीता और एक मुकाबला ड्रॉ रहा। ऐसे में लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट तय करेगा कि सीरीज इंग्लैंड के नाम होगी या दोनों टीमें बराबरी पर रहकर ट्रॉफी साझा करेंगी। इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है—विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोटिल होकर अंतिम टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उधर, इंग्लैंड ने स्क्वाड में एक युवा ऑलराउंडर को शामिल कर टीम को और मजबूत किया है।
ऋषभ पंत चोटिल, ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका
पांचवां टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को एक झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोट के चलते अंतिम टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।
वहीं अगर फाइनल में केएल राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल लेते हैं तो, पंत की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड ने किया स्क्वाड अपडेट, जिमी ओवरटन की वापसी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 5वें टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम में जिमी ओवरटन की वापसी हुई है, जिन्होंने जून 2022 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक सिर्फ एक टेस्ट खेला है। तीन साल बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, और देखना दिलचस्प होगा कि वे अंतिम एकादश में जगह बना पाते हैं या नहीं। जिमी ओवरटन प्लेइंग 11 में आते हैं तो क्रिस वोक्स या ब्रायडन कार्स में से किसी एक ऑल राउंडर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
इसके अलावा, इंग्लैंड अपने प्लेइंग 11 से बहुत अधिक छेड़छाड़ करना शायद ही पसंद करे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर)/ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स/जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर
भारत जहां अंतिम मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा, वहीं इंग्लैंड को बस एक ड्रॉ की जरूरत है सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए। बल्लेबाज़ी, फिटनेस और रणनीति — ये तीनों तय करेंगे कौन बनेगा विजेता !









