ENG vs IND 3rd Test: नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लिश टीम को किया सरप्राइज, दोनों ओपनर्स को किया आउट

0
6

Nitish Kumar Reddy in ENG vs IND 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला आज गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ, और मैच की शुरुआत में ही ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को चौंका दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला तो लिया, लेकिन शुरुआती 15 ओवरों के भीतर ही उनके दो विकेट गिर गए।

इन दोनों अहम सफलताओं का पूरा श्रेय जाता है कप्तान शुभमन गिल (जिन्होंने बुमराह जैसे दिग्गज के होते हुए रेड्डी को गेंद देने का फैसला किया) और रेड्डी को जाता है, जिन्होंने इंग्लिश ओपनिंग जोड़ी — जैक क्राउली और बेन डकेट — को पवेलियन लौटा कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

एजबेस्टन में फ्लॉप, लॉर्ड्स में शानदार गेंदबाजी

गौरतलब है कि पिछले टेस्ट में यानी एजबेस्टन टेस्ट में रेड्डी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने 6 ओवर में 29 रन लुटाए थे और एक भी विकेट नहीं लिया था, वहीं बल्लेबाज़ी में भी दोनों पारियों में मात्र 1-1 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन लॉर्ड्स में उन्होंने दमदार वापसी की है और गेंदबाज़ी में आत्मविश्वास के साथ लय में नज़र आए।

20 ओवर के बाद स्कोर अपडेट

20 ओवर के खेल के बाद इंग्लैंड का स्कोर 65 रन पर 2 विकेट था। क्रीज़ पर ओली पोप 6 रन (20 गेंद) और जो रूट 16 रन (18 गेंद) बनाकर टिके हुए हैं। भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी अब तक सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए हैं। उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए हैं, जिनमें दोनों ओपनर्स शामिल हैं। रेड्डी की यह शुरुआत भारत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई है।

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर