ENG vs IND 2nd Test: एजबेस्टन, बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर टॉस इंग्लैंड के पक्ष में गया। कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतते ही गेंदबाजी का फैसला लिया, जिससे एक बार फिर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ रही है। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद अब शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है। अंतिम 11 में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं।
तीन बड़े बदलाव, बुमराह को दिया गया आराम
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में तीन बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह को रोटेशन नीति के तहत आराम दिया गया है, ताकि उन्हें तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स की पिच पर उतारा जा सके। उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज़ आकाशदीप को मौका मिला है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की जगह वॉशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन की जगह नितीश रेड्डी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद कहा – “बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी था। हमें बीच में थोड़ा ब्रेक मिला, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा, इसलिए हमने उन्हें उस मुकाबले के लिए बचाने का फैसला किया है।”
हेडिंग्ले में मिली थी हार, अब बचानी है साख !
भारत को पहले टेस्ट में लीड्स (हेडिंग्ले) में इंग्लैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त जवाब देते हुए 465 रन बनाकर मैच को बैलेंस में ला दिया था और पांचवे दिन के अंत में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी और फील्डिंग उच्च दर्जे की नजर नहीं आई थी।
भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर