CSK vs RCB: राहुल त्रिपाठी को मिलेगा एक और मौका या कॉनवे करेंगे वापसी? RCB उतरेगी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ! देखें संभावित प्लेइंग 11

0
18

CSK vs RCB Playing 11 Prediction: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला 28 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की है और अब इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगी।

दोनों टीमों की अब तक की शुरुआत

  • RCB ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था, जहां नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने दमदार प्रदर्शन किया।
  • वहीं CSK ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर अपना खाता खोला। दोनों टीमों के बीच इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में CSK का दबदबा

आईपीएल इतिहास में अब तक CSK और RCB के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें:

  • CSK ने 21 बार जीत दर्ज की
  • RCB सिर्फ 11 मैच जीत पाई है
  • 1 मुकाबला रद्द हुआ

एमए चिदंबरम स्टेडियम में तो आंकड़े और भी एकतरफा

इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबलों में CSK ने 8 में जीत दर्ज की, जबकि RCB सिर्फ एक मैच जीत सकी है।

त्रिपाठी को मिलेगा एक और मौका या लौटेंगे कॉनवे?

CSK की प्लेइंग इलेवन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या राहुल त्रिपाठी को एक और मौका मिलेगा या डेवोन कॉनवे की वापसी होगी? त्रिपाठी ने पहले मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है, वे केवल 2 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में कॉनवे की वापसी टीम को टॉप ऑर्डर में मजबूती दे सकती है।

RCB उतरेगी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ

RCB की टीम अपने पिछले जीत वाले संयोजन के साथ ही उतरने की संभावना है, हालांकि मोहित राठी और स्वपनिल सिंह में से किसी एक को अंतिम एकादश में मौका दिया जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, मोहित राठी / स्वपनिल सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी / डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथिसा पथिराना, खलील अहमद