ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 की बुधवार को औपचारिक शुरुआत हो गई। इसी के साथ भारत ने भी अपनी विजयी रथ को आगे बढ़ाना शुरु कर दिया है। भारत के गुरुराजा ने वेटलिफ्टिंग के 56किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने इवेंट के पहले दिन यह पदक हासिल किया है। वहीं वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल जितवाया है। चानू ने महिलाओं के 48किलोग्राम में भारत को पदक जितवाया। भारवर्ग में स्नैच में (80kg, 84kg, 86kg) का भार उठाया। वहीं क्लीन ऐंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 103 किलोग्राम भार उठाया और दूसरे प्रयास में 107 किलोग्राम का भार उठाया और तीसरे प्रयास में 110 किलोग्राम भार उठाया।

वेटलिफ्टिंग में जहां गुरुराजा ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला, तो वहीं महिला हॉकी टीम वेल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उलटफेर का शिकार हो गईं। महिला हॉकी में भारत को अपने पहले मैच में वेल्स के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। तैराकी में भारत के लिए पहला दिन अब तक मिला जुला रहा है। महिलाओं के टेबल टेनिस टीम इवेंट में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया। बैडमिंटन की बात करें तो वर्ल्ड नम्बर 2 किदांबी श्रीकांत ने मिक्स्ड टीम ग्रुप ए मैच में श्री लंका के निलुका करुणारत्ने को हराया। भारत ने इस इवेंट में श्री लंका को 5-0 से हराया।

बता दें कि गुरुराजा पुजारी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा करने के लिए स्नैच में 111 किलो का भार उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क में 138 किलो का भार उठाते हुए कुल 249 किलोग्राम वेट उठाया और वो दूसरे नंबर पर रहे। इस मुकाबले में मलेशिया के इजहार अहमद ने कुल 261 का भार उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाया और सोने का तमगा हासिल किया। वहीं गुरुवार को गोल्ड कोस्ट में चानू ने शुरुआत ही कॉमनवेल्थ गेम्स के रिकॉर्ड के साथ की। उन्होंने 81 किलो उठाकर पिछले रेकॉर्ड 77 किलो को पीछे छोड़ा। इसके बाद अगले दो प्रयासों में वह अपना ही रेकॉर्ड बेहतर करती चली गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here