
94 साल की Bhagwani Devi ने यह साबित कर दिया है कि जब आपके अंदर कुछ कर गुजरने की चाहत होती है तो उम्र आपके लिए सिर्फ एक नंबर रह जाता है। दरअसल, इस उम्र में भगवानी देवी ने विदेश में भारत का डंका बजाया है। जी हां, इन्होंने 94 साल की उम्र में वर्ल्ड मास्टर्स एथलिटिक्स चैंपियनशिप में एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है। आज यह देश के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरी हैं।

Bhagwani Devi ने फिनलैंड में जीता गोल्ड मेडल
आपको बता दें, भगवानी देवी डागर ने फिनलैंड के टेम्परे में 100 मीटर स्प्रिंट इवेंट में केवल 24,74 सेकेंड के टाइम के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। इसके के साथ शॉटपुट यानी गोला फेंक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘भारत की 94 वर्षीय भगवानी देवी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ नंबर है। उन्होंने #WorldMastersAthleticsChampionships जो टेम्परे में आयोजित की गई थी उसमें 100 मीटर के स्प्रिंट को 24.74 सेकेंड में पूरा कर गोल्ड मेडल और शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यह सच में एक शानदार प्रदर्शन है।’
कौन हैं Bhagwani Devi?
भगवानी देवी हरियाणा के खिड़का की रहने वाली हैं। इनकी शादी मलिकपुर के डागर परिवार में हुई थी। आपको बता दें, इनके पोते विकास डागर अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट हैं। भगवानी देवी ने चेन्नई में आयोजित नेशनल मास्टर्स एथलिट चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं। इस चैंपियनशिप में 26 राज्यों के लगभग 3500 खिलाड़ी शामिल हुआ थे। इन्होंने दिल्ली राज्य एथलीट चैंपियनशिप में 100 मीटर डैश, शॉटपुट और जैवलीन थ्रो में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं।
संबंधित खबरें:
Viral News: कभी थर्ड डिविजन से पास की थी 10वीं, आज हैं IAS अधिकारी…