Bangladesh ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, 15 मई से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

0
175
bangladesh
bangladesh

Bangladesh की टीम ने अगले महीने होने वाले Sri Lanka के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इसी टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की क्रिकेट टीम 8 मई को बांग्लादेश पहुंचेगी। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली ये दो मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा है।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 15 मई को चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 23 मई से ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपनी पिछली सीरीज हारकर यहां पहुंची हैं। श्रीलंका को भारत ने 2-0 से हराया था, जबकि बांग्लादेश की टीम को साउथ अफ्रीका से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

Bangladesh

जलाल यूनस ने रविवार को क्रिकबज को बताया, “तस्कीन के श्रीलंका के खिलाफ खेलने की संभावना नहीं है, जबकि शोरीफुल के घर में श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से बाहर होने की संभावना है। तस्कीन को कंधे में चोट है और वह अब उपचार से गुजर रहे हैं, लेकिन हम उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए उन्हें इंग्लैंड भेजना चाहते हैं, ताकि वह वह पूरी तरह से फिट हों।”

Sri Lanka’s tour of Bangladesh

15-19 मई- पहला टेस्ट (चट्टग्राम)
23-27 मई- दूसरा टेस्ट (ढाका)

बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है

मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, यासिर अली चौधरी, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन चौधरी, सैयद अहमद खलेधुरी, सैयद नुरुल हसन सोहन, रेजौर रहमान राजा, शोहिदुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम (फिटनेस टेस्ट के बाद) ।

संबंधित खबरें

South Africa ने Bangladesh को पहले टेस्ट में 220 रनों से हराया, केशव महाराज के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here