BAN vs SL Asia Cup 2025: हांगकांग को हराने के बाद अब बांग्लादेश की नजर श्रीलंका पर, जानें पिछली भिड़ंत का हाल

0
1

BAN vs SL Asia Cup 2025:एशिया कप 2025 में ग्रुप बी का रोमांच शनिवार (13 सितंबर) को और बढ़ेगा, जब बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। इस ग्रुप में अफगानिस्तान और हांगकांग भी शामिल हैं, लेकिन सेमीफाइनल की दौड़ में सबसे मजबूत दावेदार बांग्लादेश और श्रीलंका को माना जा रहा है। ऐसे में नजर डालते हैं कि हाल के समय और पिछले एशिया कप में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा और किसका पलड़ा भारी रहा।

बांग्लादेश का जीत से हुआ आगाज

बांग्लादेश ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की। 11 सितंबर को अबू धाबी में उन्होंने हांगकांग को 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में लिटन दास ने अर्धशतकीय कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। और अब उनका अगला मुकाबला श्रीलंका से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा।

BAN vs SL : जुलाई 2025 की T20I सीरीज का हाल

दोनों टीमें हाल ही में जुलाई 2025 में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आमने-सामने आई थीं, जहां बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर सीरीज अपने नाम की।

  • पहला मैच (10 जुलाई, पल्लेकेले): श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
  • दूसरा मैच (13 जुलाई, डंबुला): बांग्लादेश ने 83 रन से जोरदार जीत हासिल की।
  • तीसरा मैच (16 जुलाई, कोलंबो): बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

BAN vs SL : एशिया कप 2022 की याद

अगर एशिया कप 2022 की बात करें तो तब भी दोनों टीमें ग्रुप बी में थीं। उस मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया था और टूर्नामेंट में पीछे धकेल दिया था। इस मुकाबले में श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने शानदार अर्धतक (60) और तत्कालीन कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने 45 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली थी। जिसके बाद अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज पर बांग्लादेशी टीम को हराकर सेमीफइनल से बाहर कर दिया था। बाद में श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब भी अपने नाम किया था।

बांग्लादेश हालिया सीरीज जीतकर आत्मविश्वास से भरा है, वहीं श्रीलंकाई टीम एशिया कप को 6 दफा ट्रॉफी उठा चुकी है और इतिहास में कई बार बड़ा प्रदर्शन कर चुकी है। पिछली भिड़ंतों में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। ऐसे में अबू धाबी में होने वाला यह मैच दोनों के लिए सेमीफाइनल की राह आसान करने वाला साबित हो सकता है।

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और श्रीलंका का टीम स्क्वॉड

बांग्लादेश स्क्वॉड (Asia Cup 2025)

लिटन दास (कप्तान एवं विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, तौहीद ह्रिदॉय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, सैफ हसन, नासुम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, नुरुल हसन, शोरफुल इस्लाम।

श्रीलंका स्क्वॉड (Asia Cup 2025)

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका (कप्तान), पथुम निशांका, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जानिथ लियानागे, दूनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, मथीसा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, दासुन शनाका, नुवान तुषारा, कमिल मिशारा, चमिका करुणारत्ने, कुसल परेरा