
AUS vs SL: टी-20 वर्ल्ड कप में आज मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच कड़ा मुकाबला है। इस मुकाबले में दोनों टीम पर्थ स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो ये मैच उनके लिए करो या मरो की स्थिति वाला है। क्योंकि न्यूजीलैंड से अपने पहले मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में जीतना काफी अहम हो जाता है।
वहीं दूसरी ओर श्रीलंका टीम बेहतरीन लय में हैं। टीम ने पहले चरण से सुपर 12 में जगह बनायी है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच मुकाबला काटे का है। होम ग्राउंड होने की वजह से इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता है। वहीं श्रीलंका के खिलाड़ी बेहरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

AUS vs SL: यहां देखें लाइव मैच
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला भारत के स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं, हॉस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच की मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप के साथ जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच देख सकेंगे।
AUS vs SL: मैच शेड्यूल और टाइमिंग
दोनों टीमों के बीच मुकाबला मंगलवार 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच करीब 4:30 बजे शुरू होगा। जो कि पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।

AUS vs SL: दोनों टीमों के स्क्वॉड में शामिल ये प्लेयर्स
श्रीलंका:- दासुन शनका (कप्तान), पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनजय डी सिल्वा, वणिंदो हसारंगा, कासुन रजिथा, अशीन बंडारा, लाहिरू कुमार, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुषण, महीश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, चमीका करुणारत्ने।
ऑस्ट्रेलिया:- आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमेरॉन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडाम जेम्पा।
यह भी पढ़ें: