AUS vs SA: कंगारुओं पर भारी पड़ा एनगिडी का ‘पंजा’ ! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड; साउथ अफ्रीका का सीरीज पर कब्जा

0
8

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 84 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 कब्ज़ा कर लिया है। मकाय के स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 277 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 37.4 ओवर में केवल 193 रन बनाकर ढेर हो गई। मैच पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार स्पिनर एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वहीं, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से कंगारू टीम के मध्यक्रम और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने शानदार 5 विकेट झटके और इसी प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।

लुंगी एन्गिडी का करिश्माई स्पेल

इस जीत में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी हीरो रहे। उन्होंने 8.4 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए और कंगारू बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया। एन्गिडी ने सबसे पहले मार्नश लाबुशेन को आउट किया और फिर जोश इंग्लिश, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट और एडम जम्पा को पवेलियन भेजा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड

इस स्पेल के साथ ही एन्गिडी साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं, वर्ल्ड क्रिकेट में वह अब तक के सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ दो या उससे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हों। गौर करने वाली बात ये है की इस अफ्रीकी गेंदबाज के नाम 2 पांच विकेट हॉल है और दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2+ बार ‘5 विकेट हॉल’ लेने वाले गेंदबाज

  • वेस्टइंडीज के सर कर्टली एम्ब्रोस – 3
  • न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड – 3
  • न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट – 2
  • साउथ अफ्रीका के लुंगी एन्गिडी – 2

एन्गिडी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड और वनडे करियर

लुंगी एन्गिडी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचों में 16.96 की औसत से कुल 26 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.03 रहा है, जो उनकी गेंदबाजी की धार को साबित करता है।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने वनडे क्रिकेट में अपने लगातार प्रदर्शन से खुद को टीम के लिए एक भरोसेमंद गेंदबाज साबित किया है। अब तक खेले गए 69 मैचों में उन्होंने 68 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 110 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट पर 58 रन रहा है, जिसने उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में पहचान दिलाई।

उनका गेंदबाजी औसत 28.07 का है, जो बताता है कि वह नियमित अंतराल पर विकेट दिलाने में सफल रहते हैं। वहीं, 5.79 की इकॉनमी रेट और 29.0 की स्ट्राइक रेट यह दर्शाते हैं कि वह सीमित ओवरों के प्रारूप में विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सक्षम हैं।

एन्गिडी अब तक वनडे करियर में 2 बार ‘पांच विकेट हॉल’ और 4 बार ‘चार विकेट हॉल’ झटक चुके हैं। अब तक के करियर में उन्होंने दिखाया है कि दबाव वाले हालात में विकेट निकालने की क्षमता उनमें भरपूर है।

कुल मिलाकर, लुंगी एन्गिडी आज दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी लाइनअप में एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुके हैं। उनकी तेज़ और सटीक गेंदबाजी अक्सर विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द साबित होती है, और यही वजह है कि उन्हें भविष्य में भी प्रोटियाज टीम का ‘मैच विनर’ माना जा रहा है।